भाषण में शिवम, निबंध में मानवी रहे अव्वल,नहेरु युवा केन्द्र: एसवीएन स्कुल में आयोजित हुईं हिंदी दिवस प्रतियोगिता..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 सितम्बर :
शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के बैनर तले मेरा युवा भारत द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में हिंदी दिवस की , पखवाड़ा पर निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
भाषण में शिवम कक्षा 9वीं ने प्रथम, सानवी चौहान कक्षा 9वीं ने द्वितीय और केशव कक्षा 7वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में मानवी कक्षा 7वीं ने प्रथम, अनन्या धीमान कक्षा 8वीं ने द्वितीय और राधिका कक्षा 8वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मेरा युवा भारत के प्रतिनिधि सुरेंद्र शर्मा ने हिंदी के महत्व पर अपने विचार रखे और छात्रों को दैनिक जीवन में हिंदी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुंदन ठाकुर और स्टाफ उपस्थित थे। निर्णायक मंडल में श्रीमती सपना, श्रीमती पूजा ठाकुर और श्री अंकित शर्मा थे।