उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ललड़ी में किया डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के अधिकारों की आवाज थे, जिन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करते हुए एक न्यायसंगत और समावेशी भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण केवल एक मूर्ति की स्थापना नहीं, बल्कि उनके विचारों को समाज के हर कोने तक पहुंचाने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब का जीवन इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा, संघर्ष और दृढ़ निश्चय से कोई भी व्यक्ति समाज में परिवर्तन ला सकता है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक समरसता, समान अवसर और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री जी की पुण्य याद में कमेटी को 51 हज़ार रूपये की राशि भी प्रदान की।
इस दौरान लोगों ने उप मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि ललड़ी गांव के लिए यह दिन ऐतिहासिक बन गया है। डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा युवाओं को प्रेरित करेगी और सामाजिक चेतना को जागृत करने का कार्य करेगी।