मतदान कर्मियों का दूसरे चुनावी पूर्वाभ्यास में 790 मतदान कर्मियों ने लिया भाग
सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने अपने लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। सदन सभागार में पोस्टल बैलेट मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। 144 कर्मियों ने आज पोस्टल बैलेट से अपना मतदान किया। इसके अतिरिक्त चुनाव ड्यूटी पर तैनात 586 मतदान कर्मियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। यह मतदान कर्मी 1 जून को अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।




