मतदाता पंजीकरण एवं मतदान के लिए किया जागरूक

मतदाता पंजीकरण एवं मतदान के लिए किया जागरूक

अक्स न्यूज लाइन सोलन 12 अप्रैल : 

ज़िला सोलन की ग्राम पंचायत चायल में आज सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय सोलन डॉ. बी.एन कमल ने की। उन्होंने उपस्थित जनों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा एक-एक मत का महत्व समझाया।

इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर एवं हेमेंद्र शर्मा ने 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के वोट बनाने एवं मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने मतदान दिवस वाले दिन मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर पंचायत सचिव व साथ लगती पंचायतों के लोग उपस्थित थे।