अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 13 नवंबर :
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत यांगपा-2 में 01 करोड़ 14 लाख रुपए की अनुमानित राशि से बनने वाले पंचायत भवन व 83 लाख रुपए से निर्मित होने वाले कुलदेव नारायण सामुदायिक भवन यांगपा-2 का शिलान्यास किया। उन्होंने पंचायत में निर्माणाधीन भगवती मंदिर के बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया और स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने काफनू पंचायत में निर्मित हेल्थ वेलनेस सेंटर, 55 लाख रुपए की राशि से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफनू के अतिरिक्त भवन व सामुदायिक शौचालय ब्लॉक काफनू का लोकार्पण किया और 10 लाख की राशि से निर्मित होने वाले बास्केटबॉल कोर्ट काफनू व 95 लाख रुपए से बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया।
राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काफनू को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा लड़कियों के लिए आयोजित जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली काफनू विद्यालय की छात्राओं को क्रमशः 15 हजार, 10 हजार व 07 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
श्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य सहित जनजातीय जिलों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और उपेक्षित वर्गों के उत्थान, कल्याण व सतत् विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को राज्य सरकार दृढ़ता व पूर्ण निष्ठा से पूरा करने का प्रयास कर रही है जिसके तहत रहता मैन्युअल में बदलाव करने के साथ-साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार शिक्षा के आधारभूत ढांचे को जनजातीय क्षेत्र एवं दुर्गम क्षेत्रों में सुदृढ़ कर रही है और सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम को तरजीह दी जाएगी ताकि आज के इस आधुनिक युग में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दौड़ में शामिल हो सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है ताकि ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित न हो।
जनजातीय विकास मंत्री ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006, नोतोड़ अधिनियम-1968, सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, मनरेगा-2005 अधिनियम और मिड-डे मील योजना तत्कालीन कांग्रेस सरकार की देन है जो सदैव निर्धन और उपेक्षित वर्गों के साथ निष्ठा के साथ खड़ी रही है। इसके अलावा वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जिला के उपेक्षित व भूमिहीन लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जा रहा है ताकि निर्धन व जरूरतमंद लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा मनरेगा अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले कार्य दिवस भी बढ़ाकर 150 कर दिए हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जा सके।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार बागवान हितैषी सरकार है और यूनिवर्सल कार्टन के माध्यम से प्रदेश के समस्त बागवानों सहित सीमांत बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के किसानों व बागवानों की आय को दोगुना करने की दिशा में निरंतरता के साथ कार्य किए जा रहे हैं।
इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने यांगपा-1 ग्राम पंचायत में काफनू-यांगपा सड़क पर 02 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि से बने 120 फीट लंबे बैली ब्रिज का लोकार्पण, रालो सड़क पर भावा खड्ड में 02 करोड़ 30 लाख रुपए से बने बैली ब्रिज, 10 लाख रुपए से बने मुख्य प्रवेश द्वार यांगपा-1 व 07 लाख रुपए की राशि से बने सामुदायिक भवन के ऊपर बैठक स्थल व नाग मंदिर यांगपा-1 का उदघाटन किया और 05 लाख रुपए की राशि से बनाए गए स्नानगृह नाग मंदिर यांगपा-1 का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और सभी जायज़ मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, तहसीलदार निचार अरुण कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, उप निदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद्र नेगी, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश धीमान, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, उप पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी धनवीर ठाकुर, ग्राम पंचायत यांगपा-2 के प्रधान ईश्वर नेगी, काफनू ग्राम पंचायत प्रधान अरुणा प्रभा, कांग्रेस के आई.टी सेल के प्रभारी मनोज नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।