भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री
बोले राहुल गांधी ने कांग्रेस विचारधारा को संजीवनी देने का किया काम, ट्रक ऑपरेटरों के साथ कांग्रेस सरकार खड़ी राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होने जा रहा है जिसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस समापन समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को शिमला से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए जोकि रविवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे और 30 जनवरी को समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का समापन श्रीनगर में हो रहा है वह इस समापन समारोह में शिरकत करेंगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है और इस यात्रा से कांग्रेस विचारधारा को आगे बढ़ाने में राहुल गांधी ने संजीवनी देने का काम किया है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में लोगों को काफी समर्थन मिला है। वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटर के बीच चल रहे विवाद पर कहा कि जल्दी दोनों के बीच का विवाद सुलझा लिया जाएगा सरकार इस को लेकर गंभीर है और सरकार ट्रक ऑपरेटरों के साथ खड़ी है सरकार चाहती है कि इस मामले को जल्द सुलझाया जाए।