बीआईएस निदेशक की मुख्य सचिव से भेंट

अक्स न्यूज लाइन शिमला 4 अक्टूबर :
भारतीय मानक ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) बीआईएस परवाणू के निदेशक श्री शिव प्रकाश ने आज मुख्य सचिव श्री संजय गुप्ता से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर शिव प्रकाश ने मुख्य सचिव को हिमाचल प्रदेश में बीआईएस द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं पहलों से अवगत करवाया गया। गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है। मुलाकात के दौरान उन्होंने इस दिवस की शुभकामनाएँ भी दी ।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, जो उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करता है. यह भारत में वस्तुओं और सेवाओं के लिए गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता के मानक निर्धारित करता है, उत्पाद प्रमाणन योजनाएं लागू करता है, और उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा करता है।