अक्स न्यूज लाइन मंडी, 25 अप्रैल :
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडी-2 सुनील कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को विद्युत अनुभाग तल्याहड़ के तहत तल्याहड़ व पंजेठी क्षेत्र में उच्चतम आवेग की लाइनों के आस-पास वृक्षों की टहनियों की कांट-छांट का कार्य किया जायेगा, जिस कारण इन क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि बारिश होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।