नाहन: बाबा रहेपा की तपोभूमि अब ''बाबा रहेपा शिव दर्शन धाम'' घोषित हजारों भक्तों में खुशी की लहर....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 दिसम्बर :
नाहन के रानी का बाग़ में सेंकडों साल पूरानी महा ऋषि मार्कण्डेय के शिष्य बाबा रहेपा की तपोभूमि को अब ''बाबा रहेपा शिव दर्शन धाम'' घोषित कर देने से देश में बाबा के हजारों भक्तों में खुशी की लहर है।
धाम के प्रमुख भगत हिमांशू चौहान ने बताया कि बाबा रहेपा चौधरी जी, बागड़ वाले गुग्गा जी का पहला जन्म माना जाता है। भगवान शिव एवम माता पार्वती जी के द्वारा इन्हे रहेपा नाम दिया गया था।
बाबा रहेपा ने महा ऋषि मार्कण्डेय जी से दीक्षा लेकर उनके शिष्य बने।महा ऋषि मार्कण्डेय जी को अपना गुरु धारण कर नाहन के रानी का बाग जोकी उस समय घना जंगल को अपनी तपोस्थली बनाया।आज बाबा जी की यह तपोभूमि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।
कहा जाता है कि बाबा की कठिन साधना से प्रसन्न होकर भगवान शंकर उन्हें अपना आशीर्वाद देकर इस क्षेत्र की रक्षा का उत्तरदायित्व सौंपा था। ज यह तपोभूमि पंजाब हरियाणा, हिमाचल के अन्य स्थानों से आने वाले असंख्य भगतों की आस्था का केंद्र बना है। बाबा के दरबार मे नतमस्तक होने के लिए भगतजन 200 से 300 तक पैदल एवम भूमि पे लेट कर प्रणाम करते हुए पहुंचते हैं।
देश के महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदशों में बाबा अलग अलग नामों से प्रचलित, उतर भारत में रहेपा बाबा जी का ये एक मातृ स्थान है, भगत जनों का अटूट विश्वास है के बाबा जी नाहन की तपोभूमि पर साक्षात् विराजमान है। यहाँ से प्रेरणा लेकर अब हरियाणा पंजाब और हिमाचल में बाबा जी के स्थान बनाए जा रहें हैँ।
तपोभूमि संचालन समिति, एवम यहाँ के मुख्य भगत हिमांशु चौहान के अथक प्रयासों से 23/12/25 को सभी नियमो की अनुपालना करते हुए रहेपा बाबा जी की तपोभूमि को 'धाम ' घोषित किया गया। बाबा जी के असंख्य भक्तो में खुशी की लहर है।




