किन्नौर जिला के निचार उपमण्डल के दुर्गम गांव रूपी के लिए बस सेवा आरंभ

किन्नौर जिला के निचार उपमण्डल के दुर्गम गांव रूपी के लिए बस सेवा आरंभ
अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 7 अप्रैल : 
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान जिला के प्रवेश द्वार चौरा से रूपी गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आरंभ की गई चौरा-रुपी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि रूपी गांव किन्नौर जिला का दुर्गम गांव है जो चौरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर है तथा परिवहन सुविधा सम्पर्क सड़कों पर उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे जहां ग्रामीणों का जीवन सुविधाजनक होगा वहीं समय की बचत से आर्थिक उन्नति भी संभव होगी।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य सरकार दुर्गम एवं दुरस्त क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दे रही है और जनजातीय जिला किन्नौर में समान विकास बिना किसी राजनैतिक द्वेष से पूर्ण किया जा रहा है ताकि जिला के हर वर्ग को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला में सम्पर्क सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है तथा कण्डों को सम्पर्क सड़कों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, उपपुलिस अधीक्षक भावानगर राज कुमार, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आनंद शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, कांग्रेस पार्टी के अधिवक्ता निर्मल चंद्र नेगी, पंचायत समिति सदस्य मंगला नेगी, रूपी पंचायत के प्रधान रामेश्वर नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।