बरमाणा स्कूल में जिला स्तरीय नशा विरोधी कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को जिला स्तरीय नशा विरोधी कार्यक्रम का आयोजन पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरमाणा में बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सदर बिलासपुर रजदीप सिंह ने की।
एसडीएम रजदीप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया और मादक पदार्थों के कारण होने वाली शारीरिक, मानसिक व सामाजिक क्षति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही देश का भविष्य है और यदि यह वर्ग नशे जैसी बुराई की चपेट में आ गया, तो समाज की नींव कमजोर हो जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे साथी दबाव से बचते हुए अपने जीवन में सदैव सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाएं। इस दौरान उन्होंने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और नशा मुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की रचनात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चित्रकला, निबंध लेखन, वाद-विवाद और स्लोगन लेखन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशा विरोधी संदेशों को सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया, जो जन-जागरूकता का प्रभावी माध्यम बने।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज को नशामुक्त दिशा में ले जाने की एक सार्थक पहल बताया।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल ने जानकारी दी कि भारत सरकार के निर्देशानुसार “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत 1 जून से अब तक जिला बिलासपुर में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं व आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और समाज में सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शपथ ग्रहण समारोह, जागरूकता रैलियाँ, विशेष व्याख्यान, दीवार लेखन, स्लोगन लेखन, चित्रकला, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके अतिरिक्त, सामुदायिक वर्कशॉप, पंचायत स्तर पर बैठकें तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने में प्रशासन का सहयोग करें और अपने-अपने स्तर पर नशा मुक्ति के लिए कार्य करते हुए एक स्वस्थ, जागरूक और स्वच्छ समाज के निर्माण में सहभागी बनें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कुमारी, मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश बंसल, थाना प्रभारी बरमाणा पूजा कौंडल, बरमाणा सीमेंट प्लांट के एचआर हेड हितेन्द्र कपूर, तहसील कल्याण अधिकारी बनीता बंसल, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।