बद्दी के युवा खिलाड़ी नौनिहाल एटलस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अंडर-19 एलीट कैंप में चयनित

बद्दी के युवा खिलाड़ी नौनिहाल एटलस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अंडर-19 एलीट कैंप में चयनित

अक्स न्यूज लाइन, सोलन ¸24 मार्च :
 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के युवा खिलाड़ी नौनिहाल एटलस को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए आयोजित होने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के अंडर-19 एलीट कैंप में चयनित किया गया है। यह शिविर 2 से 28 अप्रैल 2025 तक देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। नौनिहाल को 1 अप्रैल 2025 को शिविर स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।


नौनिहाल की कामयाबी में उनके दादा गुरनाम सिंह (बद्दी क्रिकेट अकादमी के पूर्व स्पिनर) और कोच अनिल शर्मा का योगदान अहम रहा है। उनके पहले मार्गदर्शक स्वर्गीय यशविंदर सिंह ने उनकी बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नौनिहाल ने अपने संघर्ष के बारे में बताया, "मैंने हमेशा जडेजा सर के गेंदबाजी एक्शन को फॉलो किया है। गाँव के मैदानों से एनसीए तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन मेरे परिवार और कोचों ने हर कदम पर साथ दिया।"


HPCA के माननीय सचिव श्री अवनीश परमार ने नौनिहाल को बधाई देते हुए कहा, "यह हिमाचल के लिए गर्व का क्षण है। नौनिहाल की लगन और प्रतिभा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। हमें विश्वास है कि वह इस शिविर में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेंगे। HPCA परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।"