बजट भाषण में घोषित डीए की किश्त जून में नही मिली: प्रवक्ता संघ ने जारी करने की गुहार लगाई..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जून
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते की किश्त शीघ्र जारी करने का निवेदन किया हैं । मुख्यमंत्री ने मार्च के बजट भाषण में मई माह से मंहगाई भत्ते को देने की घोषणा की थी ।
प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर, जिला सिरमौर अध्यक्ष डॉक्टर आई डी राही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव दिनेश शर्मा तथा कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर ने कहा कि परंतु अब जून के वेतन में भी महंगाई भत्ते की अदायगी न होना सभी कर्मचारियों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा हैं। प्रवक्ता संघ पदाधिकारियों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि 2016 से लागू संशोधित वेतन का एरियर लंबे समय से लंबित हैं कर्मचारियों के अन्य सभी भत्ते 2006 के वेतनमान के बाद भी नहीं बड़े ।
यद्यपि वर्तमान सरकार कर्मचारियों को प्रदेश के विकास की रीढ़ की हड्डी मानती आई है वहीं कर्मचारियों के वित्तीय मामले इतने लंबे समय से लंबित रखना रीढ़ की हड्डि को कमजोर करने का प्रयास हैं जिससे कर्मचारियों में निराशा बढ़ेगी तथा प्रदेश के विकास की गति शिथिल हो सकती हैं। प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारी संगठनों से निवेदन किया कि सभी संयुक्त रूप से कर्मचारियों के संयुक्त मुद्दों के लिए आगे आए।