किन्नौर जिला के बचत भवन रिकांग पिओ से उपयुक्त तकनीक (ए.टी.आई) संस्था का जिला में शुभारंभ

उपायुक्त ने कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य कल्पा विकास खण्ड के 11 गांव के आदिवासी समुदायों को आजीविका विविधिकरण और मूल्य श्रृंखला विकास के माध्यम से किसानो-बागवानों को सशक्त बनाना है। किसानों व बागवानों को सेब के साथ-साथ रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, हथकरघा इत्यादि जैसी अन्य व्यवसायों से जोड़ना है ताकि जिला के लोगों की आय में बढ़ौतरी हो सकै। उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि इस संस्था के माध्यम से जमीनी स्तर पर यह कार्य सफल होगा।
इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान विभाग जिला किन्नौर भूपेंद्र नेगी, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, उपयुक्त तकनीक संस्था के प्रबंध निदेशक संजय बिष्ट, फल एवं संतप्ति अनुसंधान केंद्र शारबो के विशेषज्ञ डी.पी भण्डारी, शाखा प्रबंधक एच.डी.एफ.सी बैंक जितेंद्र कुमार, उद्यान विकास अधिकारी कपिल देव मेहता, कृषि विकास अधिकारी उत्तम देव नेगी, विभिन्न पंचायत जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।