नाहन में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, ऊना बनी चैंपियन

नाहन में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, ऊना बनी चैंपियन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 4 दिसंबर : 
नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का वीरवार को समापन हो गया।  समापन समारोह में  लीला व्यास, प्रधान—मंडी फुटबॉल संघ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जिनके साथ  हिमाचल फुटबॉल संघ के रेफरी पैनल के हेड श्याम सुंदर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  
प्रतियोगिता में DFA ऊना खिताब अपने नाम कर चैंपियन बनी।  फाइनल मुकाबले में DFA ऊना और DFA हमीरपुर आमने-सामने थीं। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं और मैच पेनल्टी शूटआउट में गया। शूटआउट में ऊना ने  3–1 से जीत दर्ज की। 

हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा ने कहा की प्रतियोगिता का यह आयोजन बेहद सफल रहा है जिसमें ऊना टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान कई अच्छे खिलाड़ी यहां देखने को मिले हैं और नाहन शहर की जनता ने भी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान फुटबाल के खेल का लुत्फ उठाया है बड़ी संख्या में लोग प्रतियोगिता को देखने के लिए चौगान मैदान पहुंचे। इस प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन  संतोष ट्रॉफी चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा जो टीम हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अभिषेक पठानिया (हमीरपुर), बेस्ट गोलकीपर: आदित्य (हमीरपुर), बेस्ट स्कोरर: धीरज दत्ता (ऊना बने।  

प्रतियोगिता के दौरान कई महत्वपूर्ण अधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दीपक (महासचिव HPFA), कुलदीप रावत, पवन कुमार (सोलन फुटबॉल संघ), लीला व्यास (प्रधान मंडी फुटबॉल संघ), प्रवीण शर्मा (कोषाध्यक्ष मंडी फुटबॉल संघ), वीरेंद्र सेन (मंडी फुटबॉल संघ), मुकेश, रणजीत, समर वीर, यशपाल कहवा, सुबोध रमोल, अमन, आशीष ठाकुर, वेद प्रकाश, राकेश पाहवा (महासचिव जिला फुटबॉल संघ), मोहम्मद इकराम (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), संजीव सोलंकी (कार्यवाहक प्रधान फुटबॉल संघ नाहन), मुकेश पुंडीर (कोषाध्यक्ष), ईशान राव, मोहित सैनी, आशीष थापा, अनिल ठाकुर सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।