अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 नवम्बर :
शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ जिसमें नॉर्दर्न इंडिया की 8 टीमें हिस्सा ले रही है प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच आज दून वैली देहरादून और अंबाला टीम के टीम के बीच खेला गया इस प्रतियोगिता में रात्रि के समय भी फ्लड लाइट्स की रोशनी में मैच आयोजित करवाए जाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय मदनपाल सोलंकी की याद में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो बेहद सराहनीय कदम है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन समिति के लोगों के भी सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से आने वाले समय में बेहतर फुटबॉल के खिलाड़ी निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां फुटबॉल एसोसिएशन फुटबॉल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार खेलों को हर संभव बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में खिलाड़ियों की डाइट मनी में बढ़ोतरी की है जो सराहनीय कम है और लंबे समय से खिलाड़ियों की डाइट मनी में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी।