पुलिस ने 27 टिप्पर किये जब्त: ओवरलोडिंग व अवैध खनन में लगे थे, बीती रात पांवटा में पुलिस का बड़ा एक्शन..

पुलिस ने 27 टिप्पर किये जब्त: ओवरलोडिंग व अवैध खनन में लगे थे, बीती रात पांवटा में पुलिस का बड़ा एक्शन..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जून :
सिरमौर जिले में पुलिस ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बीती रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक चले इस अभियान में जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर और डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर स्वयं इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे।

यह सिरमौर में एसपी नेगी द्वारा शुरू किए गए तीसरे ऐसे बड़े अभियान की कड़ी है। इससे पहले भी वह दो बार इसी तरह की कार्यवाहियों को अंजाम दे चुके हैं। अभियान के तहत पुलिस टीमों ने पांवटा साहिब, पुरुवाला, माजरा और नाहन के कालाअंब क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ओवरलोडिंग और अवैध खनन में संलिप्त पाए गए कुल 27 टिप्पर जब्त किए गए हैं।

जब्त किए गए वाहनों में से अधिकांश उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में पंजीकृत हैं। सबसे अधिक 20 टिप्पर पांवटा साहिब क्षेत्र में पकड़े गए। कुल मिलाकर ओवरलोडिंग के तहत 8 चालान और अन्य धाराओं में 19 चालान किए गए, जिन्हें आगे की कार्रवाई हेतु अदालत में भेज दिया गया है।

इस अभियान को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि सभी मामलों को अदालत में भेज दिया गया है, जहां से इन पर जुर्माना तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह सफलता विशेष चेकिंग और सघन नाकाबंदी के दौरान प्राप्त की है।