पुलिस ने 4 दिन में खोज निकाला गुरूग्राम से लापता युवक
नाहन,30 नवम्बर हरियाणा के गुरूग्राम से लापता हुए एक युवक नाहन पुलिस ने गुमशुदगी की सुचना मिलने के बाद चार दिन के भीतर नाहन के दिल्ली गेट के नजदीक से खोज निकाला। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि गुरूग्राम हरियाणा के निवासी गोपाल सिंह ने फोन के जरिए पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन को सूचना दी कि उसका साला गौरव यादव पुत्र परवीन यादव निवासी गांव व डाकघर शिकोहपुर, तहसील मानेसर, जिला गुरूग्राम, हरियाणा दिनांक 27 नवंबर को प्रात: घर से बिना बताये कहीं चला गया है। सुचना के अनुसार गौरव यादव नाहन में कहीं देखा गया है। एसपी ने बताया कि इस सूचना के आधा पर पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन मे तैनात मुख्य आरक्षी धर्मदास व आरक्षी यशपाल ने तुरन्त गौरव यादव की नाहन शहर में खोज शुरू की कुछ समय बाद गुरूग्राम से लापता गौरव यादव नाम क ा यह युवक दिल्ली गेट के नजदीक लिया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इसने अपना नाम गौरव यादव बताया बाद में गौरव यादव चौकी लाया गया। मोबाइल नम्बर पर बात की गई तथा वीडियो कॅाल करक गौरव यादव की बात करवाई गई। जिन्होने उक्त गौरव को अपना बेटा बतलाया। बाद में इसके परिजन देर रात पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन आए तथा गौरव को इसके ताया उमेद सिंह के सुपुर्द किया गया तथा इस बारे थाना खेडकी दौला, गुरूग्राम को मोबाईल पर सूचित किया गया।