पुलिस को देख घबराया युवक, नाके पर रोकी स्कूटी , 572 ग्राम चरस पकड़ी नाहन का तस्कर दबोचा..

पुलिस को देख घबराया युवक, नाके पर रोकी स्कूटी , 572  ग्राम चरस पकड़ी नाहन का तस्कर दबोचा..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  06 अप्रैल  :  
 नेशनल हाईवे नाहन-शिमला पर दो सड़का पर रेणुका के लिए बाईफ्रिकेशन पर पुलिस के नाके पर एक स्कूटी की तालाशी के दौरान चालक के कब्जे से 572 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस के अनुसार नाके पर पुलिस को देख कर युवक घबरा गया ऐसे में पुलिस ने स्कूटी रोक ली। स्कूटी सवार नाहन निवासी नशीले पदार्थों के तस्कर युवक को चरस समेत दबोच लिया। अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी अभिषेक बिंदल पुत्र अमर व्रत निवासी कुंदन का बाग़   के  खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है । एसपी ने बताया कि आरोपी स्कूटी न   एचपी 18 सी-1479 की तलाशी के दौरान चरस पकड़ी गई है। स्कूटी कब्जे में ली गई है। मामले में जांच जारी है।