सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल, नाहन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल, नाहन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 फरवरी  : 
सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल नाहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के महासचिव परितोष चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रधानाचार्य मीनाक्षी, अध्यापिकाओं और छात्राओं ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया और बैज लगाकर सम्मानित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
समारोह की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा मुख्य अतिथियों व सभी आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद कार्यक्रम के औपचारिक हिस्से के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया। विद्यालय में वर्षभर शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अनुशासन और मेहनत ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने तथा अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और इस प्रकार यह समारोह उल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
शिक्षा के क्षेद्ध में पहली से शिवाय और केशव भारद्वाज, वेदांशी व अभिनव और मोक्षित, दूसरी से अलीना, लवयांश रमौल व देवांशी शर्मा, तीसरी से हर्षित सिंगला, अदविक ठाकुर और आदिश, चौथी से नविका, अरिहंत चौहान, काव्यांशी और वंशिका चौधरी को पुरस्कृत किया गया।
 
पांचवीं से आराध्या, श्रेयशी और भाव्या, छठी से सोनाक्षी, पीहू शर्मा व पूर्वी, सातवीं से कनिका चंदेल, श्रुति शर्मा व अनवी सैनी, आठवीं से निरमत, आयुष राणा व चिन्मय ठाकुर को पुरस्कृत किया गया।
 
पांचवीं की काव्यांशी को अचीवमेंट अवार्ड समेत खेल, सांस्कृतिक व दूसरी गतिविधियों के लिए मनन, रुद्र प्रताप सिंह, एलीजा, नवरूप सिंह, रोहित, मिस प्रीत कौर, प्रियांशी, मुकुल शर्मा, सौम्या, शिवाय, वृंदा, विराज ठाकुर, समरप्रीत, केशव भारद्वाज, अनिकेत शर्मा, ध्रुविका, अर्पित विष्ट, श्रद्धा शर्मा, अलीना, चेष्टा, वेदांशी, नयरा भारद्वाज, कोमल शर्मा, अमाया, नफीसा अंसारी, रौनक कुमार, अदविक, हर्षित, इशानी, देवांशी, विवान, उर्विशा यादव, मृणाली ठाकुर, त्रिषा, सिमबारबीर, अगमजोत, लवयांश रमौल, हर्षित सिंगला, अभिनव, माोक्षित, आदिश, नवीका, पार्थ, तृषा वर्मा, कनिका चंदेल, यूवल गोयल, काव्यांशी, सुकरित शर्मा, हार्दिक गोयल, भाव्या, अवंतिका, श्रुति, सोनिया, वंतिका कंवर, छवि गोयल, ओसिन धीमान, पूर्वी, प्रतीक राणा, दीया, भवनीत कौर, नंदिनी, सूर्यांश पंडित, निरमत, चिन्मय ठाकुर, विनायक, सौम्या चौहान, लव, कुश, विशाल, वरदान, तेजवीर, अनुपमा, अनवी सैनी, संचित, अनुज, दिव्या, सोफिया, वंतिका, जुमैद समेत दर्जनों बच्चे पुरस्कार पाने वालों में शामिल रहे।