राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामना का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 दिसंबर :
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामना का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल डे प्रोजेक्ट मैनेजर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जयपुर ,दिनेश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर जीबीएल कंपनी, श्याम दत्त शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत कांडो चियोग, प्रधान ग्राम पंचायत माशू सुनील चौहान , विशेष अतिथि के रूप में अतर शर्मा रिटायर्ड जेबीटी, खजान सिंह रिटायर्ड जेबीटी , सुरेश कुमार उप प्रधान ग्राम पंचायत कांडो चियोग रहे।
इस दौरान प्रधानाचार्य रमेश चौहान द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और अतिथिगणों और गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने नशे से दूर रहने की सलाह बच्चों को दी तथा पुस्तकालय से जुड़े रहने की सलाह दी। उन्होंने अपनी एच्छिक निधि से 10000 की किताबें स्कूल लाइब्रेरी को प्रदान की ! इसके अतिरिक्त दोनों ही प्रोजेक्ट मैनेजर ने स्कूल के लिए दस-दस की राशि भेंट की। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा एकेडमिक स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्तर पर रहने वाले विद्यार्थियों और खेलकूद प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों में भाग ले रहे छात्रों को सम्मानित किया जिसमें 12वीं कक्षा में अमन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था और रितिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था इसी तरह से 11वीं कक्षा में आरुषि चौहान ने प्रथम स्थान तथा लक्षिता चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था दसवीं कक्षा में राजनंदनी और देवराज ने प्रथम स्थान तथा साहिल चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था
इसके अलावा सभी कक्षाओं के प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग रहा तथा सभी बच्चों को और अतिथियों को तथा अभिभावकों को भोजन वितरित किया गया इस दौरान गणमान्य लोगों में मायाराम चौहान नंबरदार ग्राम चियोग ,रघुवीर सिंह चौहान समाजसेवी ,सुरत सिंह ग्राम माशू ,सोहन सिंह ग्राम माशू, गुमान सिंह ग्राम थाना ,राजूराम शर्मा ग्राम थाना ,चरण सिंह ग्राम कांडो, महिला मंडल थाना, महिला मंडल जामना ,महिला मंडल जाखना, विद्यालय के स्टाफ में मनदीप राणा ,सुभाष ठाकुर ,आत्माराम चौहान, दिनेश मालवीय , जीवन सिंह , जोगेंद्र शर्मा , देवदत्त शर्मा , दिनेश भारद्वाज , वीरेंद्र शर्मा , राजीव भारती, मुकेश शर्मा , प्रीता चौहान , संगीता शर्मा , विमला ठाकुर , आरती , मनीषा शर्मा , सोहन सिंह उपस्थित रहे।