पांवटा में 1.254 किलोग्राम चरस पकड़ी, एसआईयू टीम ने सहारनपुर के 2 आरोपी हिरासत में लिए..

पांवटा में 1.254 किलोग्राम चरस पकड़ी, एसआईयू टीम ने सहारनपुर के 2 आरोपी हिरासत में लिए..


अक्स न्यूज लाइन नाहन,03 जनवरी :

पांवटा ब्लॉक में पुलिस की एसआईयू टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर नहर वाली सड़क पर जांच के दौरान 1.254 गकिलोग्राम चरस बरामद की है। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि टीम ने इस मामले में दो आरोपियों अंकित पुत्र नेत राम निवासी गांव खिहजार पुर व सुजीत पुत्र नेत राम गांव निवासी खिहजार पुर तहसील बेहट जिला सहारनपुर को हिरासत में लिया है।
 

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का मोटर साइकिल न. यूपी 11सीडी 4775 को भी कब्जे में लेकर माजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।