अनुकंपा आधार पर नियुक्तियां, पात्र लोगों को दिलाया हक: पठानिया
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 01 जनवरी :
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनुकंपा आधार पर पात्र आवेदकों को नियुक्तियां देकर सराहनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय से अनुकंपा आधार पर नियुक्तियां लटकी रही थीं लेकिन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए जनहितैषी निर्णय लिया है। पात्र आवेदकों को नियुक्ति प्रदान कर वर्तमान प्रदेश सरकार ने इन परिवारों की पीड़ा को समझते हुए ठोस कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन परिवारों की भलाई तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है। राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का लक्ष्य है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सभी संबद्ध क्षेत्रों के समावेशी विकास के माध्यम से सशक्त कर, प्रत्येक किसान की पारिवारिक आय को कम से कम 20 हजार रुपये मासिक सुनिश्चित किया जाए। हिमाचल, देश का पहला और एकमात्र राज्य है जिसने प्राकृतिक खेती पद्धति से उगाए गए अनाज की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी राजनीतिक लाभ को देखते हुए पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन लागू की ताकि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। साथ ही 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट.अप योजना के तहत ई.टैक्सी योजना शुरू की गई है। जिसके तहत ई.टैक्सी की खरीद के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संवेदनशील सरकार हैए जो जनता की भावना को बेहतर ढंग से समझती है।




