पंचायत रामपुर-भारा पुर: काली पट्टी बांधकर न्याय मांगने आई 3 महिलाओं ने लगाया आरोप: पेशी के दौरान नही सुनी प्रधान ने..

पंचायत रामपुर-भारा पुर: काली पट्टी बांधकर न्याय मांगने आई 3 महिलाओं ने लगाया आरोप: पेशी के दौरान नही सुनी प्रधान ने..

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  26 जुलाई  :

गरीब परिवार की तीन महिलाऐं एक पंचायत स्तर के मुकदमें में काली पट्टियों से अपने हाथ बांध कर पहुँची  लेकिन पंचायत प्रधान ने पेशी पर आई इन महिलाओं की एक नही सुनी। पीड़ित महिलाओं ने मौके पर मीडिया रूबरू होकर आपबीती सुनाई। उन्होंने डीसी सिरमौर से मामले में दखल देने की मांग करते हुए पंचायत प्रधान से जवाब तलब किया जाए।

 शिकायत के अनुसार पूर्व में चार महिलाओं निर्मला देवी, सुवर्णा देवी, सुलोचना व पुष्पा निवासी  गुगलों पंचायत रामपुर भारापुर उप तहसील माजरा ने 2024 में थाना माजरा में दो गांव गूगलों के युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी l जिसकी इन्वेस्टिगेशन करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फाइल पंचायत कार्यालय में कार्रवाई के लिए भेजी l जिसके तहत पंचायत कार्यालय से दो पेशी से दो दिन पूर्व तीन महिलाओं को संबंध प्राप्त हुए l

आज तीनों महिलाएं अपनी पेशी अटेंड करने के लिए पंचायत कार्यालय बहुत रामपुर भारा पुर पहुंची l पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रधान के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए l परंतु प्रधान ने कुछ भी बात सुनने से मना कर दिया और कहा की तुम्हारी आज की गैर हाजिरी लगा दी है l इस दौरान 

महिलाओं ने एक मांग प्रार्थना पत्र प्रधान को देना चाहा परंतु प्रधान ने पक्षपात करते हुए उनका पत्र नही लिया। मीडिया के समक्ष बोलते हुए महिलाओं ने कहा कि  बहुत करीब परिवार से संबंध रखते हैं हमारे पति ध्यान मजदूरी कर का पोषण कर रहे हैं। हम वकील से कानूनी सलाह लेकर अपना बयान दर्ज करवाना चाहती हैं।  परंतु वकील से सलाह लेने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है और बरसात अधिक होने के कारण नियमित रूप से मजदूरी भी नहीं मिल रही है।  इसलिए हमें वकील के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए 3 महीने का समय दिया जाए । आरोप लगाया कि परंतु प्रधान ने पक्षपात करते हुए उनकी एक भी बात नही सुनी है। महिलाओं ने कहा कि हम मामले में शिकायतकर्ता है ना की आरोपी। 

उधर पंचायत प्रधान ज्ञान चंद चौधरी ने मीडिया से कहा कि देरी होने पर पेशी पर आई महिलाओं को अपना पक्ष रखने के लिए अगली तारीख दी गई है। पक्षपात के आरोप सही नहीं है।