ब्यास नदी में नहाने....... उतरे पंजाब से आए तीन युवकों में से एक की डूबने से मौत......

ब्यास नदी में नहाने....... उतरे पंजाब से आए तीन युवकों में से एक की डूबने से मौत......

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर  , 28 मई -  2023
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के निकट कोहला गांव में ब्यास नदी में नहाने उतरे पंजाब से आए तीन युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई जबकि दो की जान बाल-बाल बच पाई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय चेतन पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव कम्मोवाल माहलपुर होशियारपुर के तौर पर हुई है। मृतक के चचेरे भाई मनदीप पुत्र जरनैल सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कम्मोवाल गांव से महिलाओं सहित करीब 25 लोगों का ग्रुप जिला के सीमावर्ती गांव भड़ोली क्षेत्र ज्वालामुखी थाना में स्थित अपनी जठेरी में माथा टेकने आए थे। 
  
इसी दौरान चेतन, उसका चचेरा भाई 28 वर्षीय मनदीप तथा 16 वर्षीय राहुल पुत्र गुरदयाल निवासी गांव कम्मोवाल व्यास नदी में नहाने उतर गए। तीनों को ही तैरना नहीं आता था और वह अनजाने में धीरे-धीरे पानी के बीचों-बीच आ गए। यह तीनों पानी में करीब 2 किलोमीटर तक बहते हुए नदी के दूसरे किनारे नादौन की ओर बढ़ते गए। इनमें से राहुल और मनदीप कोहला गांव में जल शक्ति विभाग के स्टोर एवं पंप हाउस के निकट पानी के किनारे जैसे ही पहुंचे तो वहां उपस्थित कुछ स्थानीय लोगों ने इन्हें देख लिया और इन्हें बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। 
 
वहीं, चेतन जिसका हाथ मनदीप ने पकड़ा हुआ था वह पानी में ही उसे छूट गया और बहता हुआ आगे चला गया। उसे स्टोर से थोड़ा आगे की ओर स्थानीय लोगों ने जब बाहर निकाला तो इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
  
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है। कुलदीप पटियाल ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए चेतावनी दी है कि आजकल गर्मियों के मौसम में व्यास नदी में नहाने न उतारें। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि इस तरह की कोई सूचना उन्हें मिले तो तुरंत पुलिस को इसके बारे सूचित करें।