राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा के एनसीसी कैडेट्स 15 से 26 सितम्बर तक बिलासपुर में आयोजित होने वाले नौकायन शिविर में लेंगे भाग

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 13 सितंबर :
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा के एनसीसी कैडेट्स 15 सितम्बर से 26 सितम्बर 2025 तक बिलासपुर में आयोजित होने वाले नौकायन शिविर में भाग लेंगे। यह 10 दिवसीय शिविर कैडेट्स को अनुशासन, साहस, टीम भावना और जलक्रीड़ा कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा।
महाविद्यालय से कुल छह कैडेट्स इस शिविर में भाग लेने जा रहे हैं। इनमें पेटी ऑफिसर कैडेट सोनिया, पेटी ऑफिसर कैडेट दीपक, कैडेट कृतिका, कैडेट सचिन, कैडेट निशांत तथा कैडेट तनिष शामिल हैं। यह सभी कैडेट्स महाविद्यालय और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शिविर के दौरान कैडेट्स को नौकायन की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में जल पर नाव संचालन, संतुलन बनाए रखना, आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेना तथा सामूहिक कार्य जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। साथ ही, उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विभिन्न व्यायाम और बाहरी अभ्यास भी करवाए जाएँगे। इस शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और देश सेवा की भावना को और अधिक प्रबल करना है।
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा की प्राचार्य डॉ. विभा ठाकुर तथा एसोसिएट एनसीसी अधिकारी प्रो. राजेश खरवाल ने कैडेट्स को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि महाविद्यालय के ये कैडेट्स शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा ठाकुर ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, अपितु मानसिक दृढ़ता, उचित मार्गदर्शन और व्यवहारिक सोच की भी आवश्यकता है। उप-प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण – प्रो. राजेश खरवाल, प्रो. आशु, प्रो. बनिता तथा प्रो. मितुल – की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी शिक्षकों ने वक्ताओं के विचारों की सराहना की और छात्रों को इससे अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि एनसीसी समय-समय पर इस तरह के विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करती रहती है, जिनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर, अनुशासित और सक्षम नागरिक बनाना है। बिलासपुर में होने वाला यह नौकायन शिविर भी उन्हीं गतिविधियों की एक कड़ी है।