झंडुता विस क्षेत्र के साईं मंदिर धरोटी (बरठीं) में वृद्धजनों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित

शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों में मोतियाबिंद जैसी नेत्र समस्याओं की समय रहते पहचान करना और उनके आंकड़े राज्य स्तर पर वरिष्ठ नागरिक राज्य कार्य योजना तथा राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्य योजना के अंतर्गत भेजना रहा। इस शिविर में कुल 61 वृद्धजनों तथा 60 वर्ष के कम आयु वर्ग के 48 लोगों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 14 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. साधना ने नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया। इसी दौरान सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई तथा विभिन्न परीक्षण किए गए।
शिविर के दौरान बधिर जागरूकता दिवस भी मनाया गया। स्वास्थ्य शिक्षिका लीला शर्मा ने कानों की देखभाल, शोर से बचाव तथा डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयां न डालने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने एचआईवी/एड्स के बारे में भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया। शिविर में कुल 130 लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर रेडक्रॉस जिला शाखा बिलासपुर के सचिव अमित कुमार, सत्य साईं सेवा समिति के अध्यक्ष प्यारे लाल जानेऊ, स्वास्थ्य शिक्षक दीप चंद शर्मा एवं कमल कांत मौजूद रहे।