उपायुक्त कार्यालय के पुराने सामान की नीलामी 2 अप्रैल को

उपायुक्त कार्यालय के पुराने सामान की नीलामी 2 अप्रैल को
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 22 मार्च : 
 उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के नकारा घोषित पुराने सामान को 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया जाएगा।

 उपायुक्त की सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने बताया कि इस सामान का वजन लगभग 21 क्विंटल है और नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस को इसका अवलोकन कर सकते हैं। नीलामी के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972225155 पर भी संपर्क किया जा सकता है।