नाहन में शिक्षकों को दिए जा रहे नन्हे बच्चो को पढ़ाने के टिप्स, समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला,

नाहन में शिक्षकों को दिए जा रहे नन्हे बच्चो को पढ़ाने के टिप्स, समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला,

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 11 अक्तूबर  

प्रदेश में चल रहे समग्र शिक्षा अभियान के तहत नाहन के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  में जिला स्तरीय ईसीसी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है वर्कशॉप में जिला के पांच शिक्षा खण्डों से पहुंचे अध्यापकों को यहां प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को पढ़ाने के टिप्स दिए जा रहे है।

कार्यशाला के ( स्त्रोत व्यक्ति) ट्रेनर मायाराम शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत  जिलास्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा हैं । वर्कशॉप में  प्री प्राइमरी अध्यापको को स्कूलों में आने वाले बच्चों के शोशल व फिजिकल डवलपमेंट को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा हैं ।

उन्होंने बताया कि जिला के 5 शिक्षा खण्ड नाहन, सुरला, संगड़ाह, सराहां व ददाहू के अध्यापक वर्कशॉप में भाग ले रहे है।
गौर हो कि सिरमौर जिला में 300 से अधिक प्री प्राइमरी स्कूल है जहाँ पर नन्हे बच्चो को शिक्षा दी जा रही है।