नामांकन तारीख से दस दिन पहले तक बनेगा नया वोट
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --19 मार्च
आप नए मतदाता है और आपने अभी तक वोट नहीं बनाया है तो अब अपना वोट बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए अचार संहिता लागू हो गई हैए लेकिन अब भी 18 वर्ष की आयू पूरी करने वाले युवा और अन्य नए मतदाता वोट बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 14 मई नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है। वोट बनाने के लिए युवा व अन्य लोग जिनका अभी तक वोट नहीं बना है। वह चार मई तक वोट बनाने के लिए चुनाव आयोग के पास आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश के एक लाख 38 हजार 918 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। नए मतदाताओं में 75001 पुरुष और 63916 महिलाएं एवं एक थर्ड जेंडर शामिल है।