ऊना में आपदा जागरूकता दिवस पर नागरिक एकजुटता रैली आयोजित

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि आपदा जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन लोगों में आपदा से निपटने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत बनाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को भूकंप से बचाव हेतु जागरूक करना आवश्यक है ताकि भविष्य में यदि भूकंप जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो जान और माल के नुकसान को बहुत कम किया जा सके। उन्होंने भविष्य में अपने भवनों को सुरक्षित निर्माण पद्धति के अनुसार व भूकंप रोधी बनाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के लिए जिला आपातकालीन आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष, ऊना के दूरभाष नंबर 1077 पर सम्पर्क करके सहायता ली जा सकती है।
नेहरू युवा केंद्र, ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रैली में स्थानीय युवक मंडल स्वयंसेवक, महिला स्वयंसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना, आपदा मित्रों सहित लगभग 40 स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य न केवल भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि लोगों को आपदा के समय सही तरीके से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान करना था।