नगर निगम के सभी 15 वार्डों में होगा मतदाता सूचियों का सत्यापन

इन बैठकों की सूची जारी करते हुए नगर निगम हमीरपुर के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने बताया कि 20 सितंबर को सुबह साढे 10 बजे वार्ड नंबर-1 एनआईटी के अंतर्गत भरनांग के पंचायत घर में बैठक होगी। इसी दिन दोपहर साढे 12 बजे वार्ड नंबर-2 मति टीहरा के अंतर्गत मति टीहरा के पंचायत घर में बैठक होगी।
22 सितंबर को वार्ड-3 झनियारा और वार्ड-4 कृष्णानगर की बैठक सुबह साढे 10 बजे बस्सी झनियारा के पंचायत घर में होगी। इसी दिन दोपहर बाद ढाई बजे दड़ूही के पंचायत घर में वार्ड-5 की बैठक आयोजित की जाएगी।
23 सितंबर को हमीरपुर के टाउन हॉल में सुबह साढे 10 बजे वार्ड-6 देवनगर की बैठक, साढे 11 बजे वार्ड-7 अणु कलां की, साढे 12 बजे वार्ड-9 बृजनगर की, दोपहर 2 बजे वार्ड-10 नया नगर की, 3 बजे वार्ड-12 रामनगर की और 4 बजे वार्ड-15 सुभाष नगर की बैठक में मतदाता सूचियों का निरीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।
24 सितंबर को सुबह साढे 10 बजे पंचायत घर बल्ह में वार्ड-8 बल्ह और साढे 12 बजे पंचायत घर बजूरी मंे वार्ड-11 बजूरी की मतदाता सूचियों के सत्यापन के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।
25 सितंबर को सुबह साढे 10 बजे पंचायत घर बरोहा में वार्ड-13 बरोहा और साढे 12 बजे पंचायत घर धलोट में वार्ड-14 हलाणा की मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाएगा।
अतिरिक्त आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने वार्डों की बैठक में उपस्थित होकर मतदाता सूचियों के सत्यापन में सहयोग करें तथा अपने नाम इनमें शामिल होने की पुष्टि कर लें। उन्होंने बताया कि ये मतदाता सूचियां 26 सितंबर तक आम जनता के निरीक्षण के लिए नगर निगम के कार्यालय और एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर निगम हमीरपुर के कार्यालय में भी उपलब्ध रहेंगी।