धारटी धार क्षेत्र में जल संकट की समस्या के समाधान हेतु 35 हैंडपंप लगाए जा चुके है : अजय सोलंकी

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 13अप्रैल :
बैसाखी के पावन पर्व पर विधायक नाहन अजय सोलंकी ने शिरगुल देवता मेला, बनेठी में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ विनोज शर्मा व वरिष्ठ समाजसेवी दिगम्ब भी उपस्थित रहे। मेला कमेटी द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान के लिए विधायक महोदय ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने बनेठी में 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पटवार सर्कल भवन का विधिवत शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच और दक्षता में वृद्धि होगी, जिससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
विधायक ने जानकारी दी कि धारटी धार क्षेत्र में जल संकट की समस्या के समाधान हेतु 35 हैंडपंप लगाए जा चुके हैं, और भविष्य में आवश्यकता अनुसार और भी लगाए जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि धारटी धार में पानी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, ग्राम गोंद में इसी माह सिंचाई व्यवस्था के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।
सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहुत से गांव ऐसे थे जहां सड़कें नहीं थीं, वहां अब सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जिन परियोजनाओं को वन विभाग की अनुमति नहीं मिल रही थी, उनके लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रयास करते हुए फॉरेस्ट क्लीयरेंस दिलाई।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव अब सड़क से वंचित नहीं रहेगा। विकास किसी भी राजनीतिक विचारधारा से परे होना चाहिए – न यह कांग्रेस का मुद्दा है, न भाजपा का, बल्कि यह जनहित का विषय है।
बनेठी मेला ग्राउंड के लिए उन्होंने पूर्व में स्वीकृत ₹8 लाख की राशि के अतिरिक्त ₹4 लाख और देने की घोषणा की, साथ ही बनेठी मेला स्टेज निर्माण के लिए ₹2 लाख की स्वीकृति भी प्रदान की।
विधायक ने यह भी कहा कि वह प्रति वर्ष विधायक निधि ओर अन्य फंड मिला कर ₹8 से ₹10 करोड़ तक की राशि क्षेत्रीय विकास पर खर्च करते हैं, जो माननीय मुख्यमंत्री जी की कृपा और जिला प्रशासन के सहयोग से संभव हो पा रहा है।
इससे पूर्व उन्होंने ग्राम आमवाला में गूगा महाराज के स्थल पर पूजा-अर्चना कर जीत के लिए रखी गई “सूखना” को पूर्ण किया।
विधायक महोदय ने अपनी ऐच्छिक निधि से ₹1 लाख मेला कमेटी बनेठी को और ₹2 लाख सुदायक भवन की मुरम्मत बंगला बस्ती बनेठी के लिए देने की घोषणा की।
विधायक ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे बिना भेदभाव और समयबद्ध तरीके से कार्य करें, ताकि हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ समान रूप से मिल सके।