यहां....पुलिस को देख फरार हो रहे बाईक सवार से 196 नशीले कैप्सूल पकड़े.....

यहां....पुलिस को देख फरार हो रहे बाईक सवार से 196 नशीले कैप्सूल पकड़े.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 01  जुलाई  :

पुलिस ब्लॉक में बहराल बैरियर के पास नाकाबन्दी के दौरान पांवटा पुलिस टीम ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर बीती शाम  एक मोटर साईकिल सवार के कब्जे से 196 नशीले कैप्सूल बरामद किए है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मोटर साईकल को कब्जे में ले लिया है। 

एसपी ने बताया कि आरोपी जसविन्द्र सिंह निवासी गांव रामपुर माजरी डा0.गिरीनगर नम्बर एचपी 17-3998 जो यमुनानगर की तरफ  से आ रहा था को रुकने का ईशारा किया तो वह पुलिस को देख कर घबरा गया और इसी बीच मोटरसाईकिल को पीछे की तरफ मोड़ते हुए भागने की कोशिश करने लगा। 

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत मौका पर ही मोटर साईकिल सहित आरोपी को काबू किया। तालाशी के दौरान  जसविन्द्र सिंह के कब्जे से 196 नशीले कैप्सूल बरामद किए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।