माजरा प्रकरण:आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड में...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जून :
नाहन की अदालत ने आज जिला सिरमौर के माजरा में प्रकरण में हुए दंगों में शामिल एक आरोपी रमन कुमार पुत्र श्री बीर सिंह निवासी गांव रामपुर माजरी डा. धौलाकुआं तह. पांवटा साहिब को 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
पांवटा पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया था। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि हाई कोर्ट ने बीते दिन आरोपी की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।