अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 28 जनवरी :
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्य मुख्याध्यापक व बीपीईओ को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है और इसमें सभी प्रतिनिधियों को आपदा से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिसके चलते मंगलवार को रथ मैदान में अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से बचाव के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया। ताकि स्कूलों में अगर किसी तरह से आग की घटना पेश आती है तो किस तरह से छात्रों व सरकारी संपत्ति को बचाया जा सके। समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3 दिनों तक इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और बुधवार को इस कार्यशाला का समापन किया जाएगा !
समग्र शिक्षा अभियान के एसोसिएट कोऑर्डिनेटर कमल शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में 50 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और समग्र शिक्षा अभियान के तहत इसकी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आए दिन जिला कुल्लू में आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो रही है। ऐसे में स्कूलों में भी अब प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक व बीपीईओ को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वह अपने स्कूलों में अन्य शिक्षकों को भी इसके बारे में जागरूक कर सके!
वही कार्यशाला में भाग लेने पहुंची शिक्षा विभाग की अधिकारी जीवन शर्मा ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला से काफी मदद मिलती है और आगे अन्य लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है। इस कार्यशाला का मुख्य मकसद है कि अगर अचानक से आग की घटना हो जाए तो उस पर किस तरह से काबू पाया जा सके और जाने तथा माल की हानि को रोका जा सके।
अग्निशमन विभाग से आए अधिकारी हंसराज ने बताया कि सभी प्रतिनिधियों को ढालपुर मैदान में आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गई और एक मॉक ड्रिंक का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा अन्य संस्थाओं को भी इस तरह की ड्रिल करवाई जाती है। ताकि आग के चलते किसी तरह का नुकसान ना हो सके।