अक्स न्यूज लाइन कुल्लू, 21 अप्रैल :
एनसीसी की 1-एचपी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू द्वारा सोमवार को आईआईटी मंडी और एनआईटी हमीरपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से ड्रोन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
पीएचएचपी एंड सी निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 मई चलाया जा रहा है। एनसीसी प्रशिक्षण में तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की जा रही है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में एयरो मॉडलिंग प्रशिक्षकों, शिप मॉडलिंग प्रशिक्षकों, गर्ल कैडेट प्रशिक्षकों और पीआई स्टाफ सहित निदेशालय के आठ विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग ले रहे हैं।
एनसीसी के 1-एचपी एयर स्क्वाड्रन कमांडिंग ऑफिसर और ड्रोन प्रशिक्षण के कोर्स कमांडर, विंग कमांडर कुनाल शर्मा ने प्रशिक्षण की जानकारी में बताया कि शुरुआत में एनसीसी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो आने वाले समय मे अपने-अपने समूहों के कैडेट्स को प्रशिक्षित करेंगे।
उन्होंने बताया कि आईआईटी मंडी और एनआईटी हमीरपुर के सहयोग से प्रतिभागियों को ड्रोन असेंबली, संचालन, रखरखाव और नागरिक एवं रक्षा क्षेत्रों में इसके विभिन्न उपयोगों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए, अटल बिहारी वाजपयी पर्वतारोहण एवं सहबद्ध खेल संस्थान मनाली, हिमाचल प्रदेश पुलिस, एचपीपीडब्ल्यूडी, अग्निशमन सेवा, डीएमए जैसी कई प्रतिष्ठित संस्थाओं ने आने वाले दिनों में इस कार्यक्रम से जुड़ने में रुचि दिखाई है।