कंजयाण में ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग 9 को

एसडीएम और पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी शशिपाल शर्मा ने कहा कि ड्राईविंग लाइसेंस के अभ्यर्थी और वाहनों की पासिंग करवाने वाले वाहन मालिक इनकी फीस 8 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से या पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी कार्यालय में जमा करवा दें।
उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को कोई भी फीस जमा नहीं की जाएगी। फीस व अन्य संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण किए बिना किसी भी अभ्यर्थी को वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टैस्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी।