डेवलपमेंट मैनेजर के 4 पदों के लिए साक्षात्कार 23 सितंबर को घुमारवीं में

इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने बताया कि डेवलेपमेंट मैनेजर के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन व एमबीए और 12वीं पास भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को 20 हज़ार से 30 हज़ार रुपये तक मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं में उपस्थित होकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्रीराम इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, घुमारवीं के अधिकारी से मोबाइल नंबर 7807392544 पर संपर्क कर सकते हैं।