डीसी ने भाजपा पार्षद नीलम सैनी की आपत्ति के बाद वार्ड के पुनर्सीमांकन का प्रस्ताव किया खारिज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जून :
वार्ड न0 3 के एक भाग को वार्ड न0 4 में शामिल करने के सुझाव पर वार्ड की भाजपा पार्षद नीलम सैनी की आपत्ति के बाद डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने पुनर्सीमांकन के प्रस्ताव को सिरे से खारिज करने के लिखित आदेश जारी कर दिए है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले पूर्व पार्षद सलीम अहमद व उपमा धीमान ने वार्ड न0 3 का एक भाग वार्ड न0 4 में शामिल करने का लिखित प्रस्ताव डीसी के समक्ष रखा था।
डीसी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पुनर्सीमांकन का प्रस्ताव रद्द क र दिया। गौर तलब है कि स्थानीय निकायों के होने वाले चुनाव के मध्यनजर नगर पालिका परिषद नाहन के वार्डों के पुनर्गठन एवं आरक्षण प्रक्रिया के तहत वर्ष 2025 के प्रस्तावित सामान्य नगर निकाय चुनावों के लिए वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया जारी है। वर्तमान पार्षद नीलम सैनी ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए वार्ड में किसी भी प्रकार के परिवर्तन से इनकार किया।
बीते दिन16 जून को हुई सुनवाई के दौरान सलीम अहमद उपस्थित हुए और तर्क दिया कि बड़े वार्ड में विकास कार्यों में बाधा आती है। क्योंकि सभी वार्डों को समान अनुदान राशि मिलती है। उधर पार्षद नीलम सैनी ने तर्क दिया गया कि दोनों वार्डों में विकास संतुलित रूप से हो रहे है और वाडोँ की सीमाओं में बदलाव लोगों लिए परेशानी खड़ी करेगा।
सुनवाई के दौरान कार्यकारी अधिकारी द्वारा वार्ड न0 3 में जाकर स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की गई।
क्षेत्रीय निवासी विशाल तोमर व मयूर कंवर सहित अन्य लोगों ने स्पष्ट रूप से किसी भी बदलाव का विरोध करते हुए कहा कि वार्ड की सीमा में बदलाव से आधार कार्डए राशन कार्डए पासपोर्टए ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों में भी संशोधन करना पड़ेगा जिससे आम जनता को असुविधा होगी।
ऐसे में सुनवार्ई के दौरान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने सलीम अहमद का सुझाव खारिज करते हुए पार्षद नीलम सैनी व अन्य निवासियों क ी आपत्ति सही करार देते हुए वार्डों के पुनर्सीमांकन प्रस्ताव को खारिज कर दिया।