बधाई: प्रौद्योगिकी-25 इवेंट की टॉर्क डैश प्रतियोगिता में, माउस ट्रैपर सार्थक आरोड़ा ने बाजी मारी,5 हजार का पुरूस्कार जीता....

बधाई: प्रौद्योगिकी-25 इवेंट की टॉर्क डैश प्रतियोगिता में, माउस ट्रैपर सार्थक आरोड़ा ने बाजी मारी,5 हजार का पुरूस्कार जीता....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  14 अप्रैल :  

एनआईटी हमीरपुर में इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन के सौजन्य से आयोजित प्रौद्योगिकी-25 इवेंट में टॉर्क डैश प्रतियोगिता में टीम के माउस ट्रैपर, एनआईटी हमीरपुर के छात्र नाहन निवासी सार्थक अरोड़ा पुत्र राकेश आरोड़ा ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता के विजेता घोषित सार्थक को इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से 5 हजार रुपये के पारितोषिक से सम्मानित किया गया है।

सार्थक ने बताया कि प्रतियोगिता को जीतने के लिए कई तकनीकी मापदंड तय किये गए थे। केवल माउस ट्रैप के जरिए ट्रैप की पावर को इस्तेमाल करते हुए एक कार का निर्माण करना था। प्रतियोगिता के लिए बनाई गई कार को जीतने के लिए निर्धारित लंबी दूरी तय करनी थी इसी कड़ी में 21.65 मीटर दूरी तय की गई।

प्रतियोगिता को जीतने के लिये मुख्य बिंदु का आंकड़ा 600 रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह एक दिन से कम समय मे मैकेनिकल एडवांटेज  रेश्यो के साथ कार का निर्माण किया गया। जीत से उत्साहित सार्थक ने सारी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो भविष्य होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं में और बहेतर प्रर्दशन करगें ।