टौणीदेवी के कई गांवों में 16 और 17 को बंद रहेगी बिजली
17 मई को टौणी देवी, टपरे, दरकोटी, छत्रैल और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।




