जिला परिषद की बैठक में कई मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा

भोटा बाइपास सड़क के राजस्व रिकॉर्ड में दुरुस्ती, सड़क किनारे रेहड़ियों-फहड़ियों को हटाने बारे, नादौन उपमंडल के गांव खरेड़, गांव सराय, गांव लाहड़ और ग्राम पंचायत हथोल में सड़क किनारे डंगों के निर्माण, पीएचसी धनेटा की चारदिवारी, ग्वालपत्थर में रेन शैल्टर के निर्माण, रंगस क्षेत्र के गांव नियाटी में अतिक्रमण, सुजानपुर में विभिन्न सिंचाई योजनाओं, भोरंज में चैकडैम की मरम्मत एवं चैनलाइजेशन, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल समस्या, जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन, भोटा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, धनेटा और बड़ा में क्षेत्र में हैंडपंप लगाने, नशीले पदार्थों के सेवन एवं तस्करी की समस्या, बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के उपायों, धनेटा में ट्रैफिक लाइटें लगवाने, सुजानपुर और जंगलबैरी के अस्पतालों की विभिन्न व्यवस्थाओं, पीएचसी धमरोल के निर्माण कार्य, स्वास्थ्य केंद्र चंदरूही के भवन की चारदिवारी, खैरी के गौ-अभयारण्य की समस्याओं, वनों को आग से बचाने के प्रबंधों, पंद्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के व्यय, सोलर लाइटों की मरम्मत और कई अन्य कार्यों को लेकर भी परिषद के सदस्यों ने संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली।
जिला परिषद अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सदस्यों की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों के प्रति गंभीरता एवं तत्परता दिखाएं। इन मुद्दों एवं जनसमस्याओं के निवारण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। क्योंकि, ये सभी मुद्दे आम जनता से जुड़े हुए हैं।
बैठक में एडीएम एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल चौहान ने भी सभी अधिकारियों को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं परिषद की सचिव शशिबाला ठाकुर ने किया।