अक्स न्यूज लाइन नाहन 2 अक्टूबर :
महिला एवम बाल विकास विभाग और ज़िला बाल सरंक्षण ईकाई सिरमौर के से संयुक्त तत्वावधान से ग्राम पंचायत थाना कसोगा, ग्राम पंचायत विरला, ग्राम पंचायत पंझाल तहसील नहान में ग्राम पंचायतों की सभाओं में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया l उपरोक्त सभी पंचायतों में महिला एवम बाल विकास विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी ईशाक मोहम्मद खंड नहान से अपनी टीम सहित मौजूद रहे तथा उन्होंने महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को लोगों से सांझा किया l
ज़िला बाल सरंक्षण ईकाई से सरंक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी ने विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली स्पॉन्सरशिप योजना , फोस्टर केयर योजना ,आफ्टर केयर योजना, एडॉप्शन, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना 2024 और पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में लोगो को जागरूक किया l
जिला बाल सरंक्षण ईकाई से काउंसलर प्रवीन अख्तर ने मुख्य मंत्री सुख आश्रय योजना 2023 , नशा खोरी से बच्चों का बचाओ, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 व चाइल्ड हेल्प लाइन की कार्य प्रणाली के बारे में लोगो को जानकारी दी l
ICDS हब से जिला समन्वयक कृतिका ठाकुर ने हब के अंतर्गत संचलित योजनाएं बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, बालिकाओं को सुरक्षित करने के लिए भूर्ण हत्या की सजा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि BBBP योजना की शुरुआत बालिकाओं के गिरते लिंग अनुपात को देखते हुए सरकार के द्वारा दी जाने वाली समानित धन राशि के बारे में बताया ताकि बेटी के जन्म पर माता पिता को सम्मान के साथ प्रोत्साहन भी मिल सके l उन्होंने बताया कि भ्रूण हत्या से माता का स्वास्थ भी खराब होता हैं और यह कानूनन जुर्म भी हैं जिसमे सजा का प्रावधान हैं l
ICDS से जेंडर स्पेलिस्ट सोनम परमार ने ICDS के अंतर्गत चलने वाली मिशन शक्ति योजना के बारे में उपस्थित ग्रामीण वासियों और महिलाओं को जानकारी दी l उन्होंने मिशन शक्ति के अंतर्गत चलने वाली सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जागरूक किया व वन स्टॉप सेंटर के बारे में महिलाओं को संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिला वन स्टॉप सेंटर में संपर्क कर सकती है वन स्टॉप सेंटर में आई हुई प्रताड़ित महिलाओं को स्वास्थ्य चिकित्सा के साथ कानूनी सुविधा भी प्रदान की जाती है।
ICDS से सुपरवाइजर बिमला देवी ने समस्त ग्रामीणों से अनुरोध किया की महिला एवम बाल विकास विभाग और ज़िला बाल सरंक्षण ईकाई द्वारा सांझा की गई सभी योजनाओं की जानकारी पात्र लोगों तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करे व पात्र अविभावक के सम्पूर्ण दस्तावेज़ ICDS विभाग को सौंपने की कृपा करे ताकि समय से योजना के पात्र बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके l