अक्स न्यूज लाइन धर्मपुर, 18 सितम्बर :
अधिशाषी अभियंता कमल कुमार,जल शक्ति मंडल धर्मपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से धर्मपुर जल शक्ति डिवीजन को भारी क्षति पहुँची है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार कुल 105 योजनाएँ प्रभावित हुई हैं, जिनमें 70 पेयजल योजनाएँ, 28 सिंचाई योजनाएँ और 7 बाढ़ सुरक्षा योजनाएँ शामिल हैं। इन पर क्रमशः 538 लाख, 112.50 लाख और 525 लाख रुपये का नुकसान आँका गया है। राहत की बात यह है कि सीवरेज योजनाओं को कोई क्षति नहीं हुई है। कुल मिलाकर विभाग को 1175.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
इसी बीच, धर्मपुर-भराड़ी डिवीजन से प्राप्त ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार कुल 70 पेयजल योजनाएँ क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनमें से 46 योजनाएँ बहाल कर दी गई हैं। शेष 17 जलापूर्ति योजनाएँ बहाल करने का कार्य जारी है।