अक्स न्यूज लाइन शिमला 3 जनवरी :
आगामी जनगणना 2027 के प्रथम चरण मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना (HLO) को ध्यान में रखते हुए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की गई ।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में Video Conferencing के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों, नगर आयुक्तों एवं शहरी विकास निदेशालय के अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति में जनगणना-2027 के कार्य से सम्बन्धित समीक्षा की गई। जनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक श्रीमती दीप शिखा शर्मा ने PowerPoint Presentation के माध्यम से जनगणना 2027 के लिए डिजिटल रोडमैप और संचालन ढांचे की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। निदेशक ने जनगणना 2027 के प्रथम चरण (मकानसूचीकरण और मकानों की गणना) के पूर्व परीक्षण में उपयोग किए गए विभिन्न APPs और हिमाचल प्रदेश में प्रथम चरण की पूर्व परीक्षा के अनुभवों का भी विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने आगामी जनगणना 2027 के प्रथम चरण मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना (HLO) को ध्यान में रखते हुए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की।
उक्त बैठक में, तहसील/उप-तहसील/नगरीय स्थानीय निकाय/ चार्ज स्तर पर सर्कुलर-1 और 2 का अंतिम रूप (दिनांक 31.12.2025) देना एवं जिला उपायुक्तों द्वारा सत्यापन, राज्य मास्टर प्रशिक्षक(State MTs)/क्षेत्रीय प्रशिक्षक(Field Trainers)/प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों(Enumerators & Supervisors) की नियुक्ति, प्रशिक्षण की तिथियों (जनगणना प्रथम चरण HLO) विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा विभागों ने जनगणना 2027 के सुचारु संचालन के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।