छोगटाली के विद्यार्थियों जगाई नशा मुक्ति की अलख......

अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 जुलाई :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने नशा मुक्ति की मानो शपथ ले ली हो अपने अभियान को गति देने के उद्देश्य से नशामुक्ति दिवस से प्रारम्भ हुआ यह कार्यक्रम लगातार जारी हैं तथा आज इस कड़ी में विद्यालय के विद्यार्थियों ने टाली गांव जा कर एक लघु नाटिका के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया।
वंशिका , शिवांशी , वर्तिका ,समृद्धि तथा गौरिका आदि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका की लोगो ने भरपूर प्रशंसा कि विद्यालय की स्वास्थ्य शिक्षा की प्रशिक्षक प्राची पंवार, स्काउट एंड गाइड प्रभारी ललिता कुमारी , शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या, विज्ञान एवं गणित शिक्षक अलका भलेइक तथा सुरेश ठाकुर ने इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया प्रवक्ता रामानंद सागर एवं भाषा अध्यापक राम लाल ठाकुर ने अपने वक्तव्य में नशे के कुप्रभाव पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
विद्यालय की प्रवक्ता ललिता कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक राजू राम शर्मा ,प्रोमिला कुमारी , प्रधानाचार्य विजय कुमारी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने इन विद्यार्थियों के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।