गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर गंभीर नही सरकार :भाजयुमों

गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर गंभीर नही सरकार :भाजयुमों

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 26  सितंबर  
 भाजपा युवा मोर्चा ने आरोप लगाया है कि गिरिपार जनजातीय क्षेत्र मामले को लेकर हिमाचल सरकार गंभीर नही है और मामले को लेकर जो कार्रवाई अब प्रदेश की सरकार द्वारा की जानी है सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं ले रही है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय छींटा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मामले को लेकर अपनी तमाम औपचारिकताएँ पूरी कर ली है मगर अब हिमाचल सरकार की तरफ से जो मामले में जो कार्यवाही की जानी है वो नही की जा रही है जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़ी फ़ाइल 22 अगस्त को प्रदेश सरकार को केंद्र द्वारा भेजी गई है मगर सरकार इस पर को एक्शन नही ले रही है जिससे लगता है कि सरकार इस मामले के हित में नही है।
 

भाजयुमों प्रवक्ता ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश में युवाओं के साथ किए गए अपने वायदे को पूरा नही कर पाई है और आज प्रदेश का युवा आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वायदा किया था कि सत्ता में आते ही 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा मगर अभी तक एक भी भर्ती प्रदेश की सरकार नही कर पाई है जो बेहद चिंताजनक है।