06 से 08 जून तक किन्नौर जिला के कल्पा में आयोजित किया जाएगा किन्नौर लिट फेस्टिवल - उपायुक्त किन्नौर

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि महोत्सव में देश, प्रदेश व जिले के विभिन्न क्षेत्रों के इतिहासकार, साहित्यकार, कवि, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी को आमन्त्रित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न मुद्दों पर पैनल चर्चा की जाएगी जिसमें किन्नौर पास्ट व फ्यूचर, बुक डिस्कशन सामरिक दृष्टि से अहम मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी।
महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें योजना एवं संचालन समिति, प्रायोजक समिति, अतिथि-सत्कार समिति, संचार समिति, सांस्कृतिक समिति, स्वयंसेवक प्रबंधन समिति एवं प्रलेखन समिति शामिल है। इस अवसर पर उपायुक्त ने नोडल अधिकारियो को कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य साहित्य व संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के शुभारंभ व समापन समारोह के मुख्य अतिथि का निर्णय बाद में लिया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रिकांग पीओ डॉ उत्तम चंद चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।