किन्नौर में मतदान केंद्रों की स्थापना तथा समायोजन के लिए आपत्ति या सुझाव से संबंधित मंत्रणा बैठक का अयोजन किया गया.....
अक्स न्यूज लाइन - किन्नौर, 09 सितंबर
आगामी लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत आज उपायुक्त सभागार किन्नौर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केंद्रों की प्रस्तावित सूची में मतदान केंद्रों की स्थापना तथा समायोजन के लिए आपत्ति या सुझाव से संबंधित मंत्रणा बैठक का अयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्हें ज़िला में मतदान केंद्रों से सम्बन्धित विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए जिन्हें मतदान केंद्रों की यथास्थिति व भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार सत्यापित किया गया। उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर, 2023 से ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच बचत भवन रिकांग पिओ में आयोजित की जानी थी जो अब 18 सितंबर, 2023 से आरंभ की जाएगी।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन जी.एस राणा, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह, जिला कांग्रेस समिति के भाग रथ नेगी, भारतीय जनता पार्टी से विक्रम नेगी तथा बसपा से अंकित कुमार व आम आदमी पार्टी से मुनीश कुमार नेगी उपस्थित थे।
.0.